
– रेलवे क्रासिंग पार करते समय चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
गोरखपुर: कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर सुबह 6:50 बजे सिवान से गोरखपुर जाने वाली 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक आ गई। घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन का चालक कान में ईयर फोन लगाकर वाहन चला रहा था जिस कारण उसने ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनी। घटनास्थल पर मौजूद लोग भी रुकने के लिए चिल्लाते रहे, बस चालक ने उनकी भी आवाज नहीं सुनी। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरा वाहन फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था और उसी समय ट्रेन आ गई।
मुख्यमंत्री पहुंचे
कुशीनगर में स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर से 13 नौनिहालों की मौत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। हादसे से बेहद दुखी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुँच घयलों का हालचाल लिया और मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर कमीशनर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
मौके पर पंहुचे महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक
दुदही बाजार स्थित डिवाइन स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। दुदही-रजवाबर समपार फाटक विहीन क्रासिंग पर जैसे ही बस चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और वाहन चपेट में आ गया। इसमें सवार 17 स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
इनकी हुई मौत
अकरम के पुत्र फरहान, करधन के पुत्र हैदर निवासी पडरौना, अतिउल्लाह के पुत्र नौशाद अंसारी निवासी कोकिलपट्टी, अनीस नाजिर के पुत्र मोहम्मद नाजिर, मोहम्मद अरशद के पुत्र मोहम्मद जहीर, मेराज के पुत्र मैनुद्दीन निवासी गेरुखा, गोल्डेन पुत्र नौशाद निवासी कोकिलपट्टी, हरिओम पुत्र अंबर सिंह, साजिद व तमन्ना की पुत्री हसन निवासी बतरौली की मौत हुई है। मरने वाले अन्य बच्चों की तत्काल पहचान की जा रही है।