
नयी दिल्ली : स्मार्ट फोन फटने की खबरें तो अक्सर आते रहती है, पर मलयेशिया में क्रैडल फंड संस्था के सीईओ नाज़रीन हसन की स्मार्टफोन फटने से मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक स्मार्टफोन में हुए ब्लास्ट ने उनकी जान ले ली। कंपनी मलयेशिया के वित्त मंत्रालय के मालिकाना हक वाली संस्था है। नाजरीन हसन ब्लैकबेरी और हुआवेई के स्मार्टफोन्स का प्रयोग करते थे। घटना के समय उनके बेडरूम में दोनों फोन चार्ज में लगे थे। स्मार्टफोन के फटने से कमरे में मौजूद गद्दों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। हालांकि, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि अत्यधिक गर्म होने के वजह से आखिर किस स्मार्टफोन में धमाका हुआ। हसन के परिवार के एक सदस्य के मुताबिक उनकी मौत आग लगने की वजह से नहीं हुई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दोनों में से एक स्मार्टफोन में धमका हुआ और इसके बाद टूटे हुए टुकड़े उनके सिर के पिछले हिस्से में जा घुसे जिससे उन्हें ‘गंभीर चोट’ पहुंची।
मौत की वजह दूसरी
हालांकि, घटना की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक मौत की वजह दूसरी है। पुलिस का दावा है कि हसन की मौत धमाके के बाद दम घुटने के चलते हुई न कि स्मार्टफोन के टुकड़ों की वजह से। इस बीच क्रैडल फंड द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मौत की वजह उनके पास चार्जिंग में लगे एक फोन में ब्लास्ट के बाद हुई चोट रही।’