
मुंबई: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की पेनारॉमा श्रेणी से दो फिल्मों को हटाने के फैसले के बाद फिल्मकार और निर्णायक समिति के अध्यक्ष पद से सुजॉय घोष द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद अब पटकथा लेखक अपूर्व असरानी ने आज घोषणा की कि वह भी निर्णायक समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे रहे हैं। असरानी ने कहा कि उनकी अंतरात्मा उन्हें इस महोत्सव में शामिल होने की इजाजत नहीं दे रही है। यह फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाला है।
मेरी जमीर नहीं देगी इजाजत
असरानी ने कहा कि मैं निर्णायक समिति के अध्यक्ष के साथ हूं। कुछ बेहद खरी और ईमानदार फिल्मों के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है और कहीं न कहीं उसे निभाने में हम असफल हुए हैं। मेरा जमीर गोवा में होने वाले महोत्सव में शामिल होने की मुझे इजाजत नहीं देगा। ‘अलीगढ़’ के पटकथा लेखक ने पुष्टि की है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है लेकिन कहा कि वह इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 13 सदस्यीय निर्णायक समिति की सिफारिशों को खारिज करते हुए मलयालम फिल्म ‘एस दुर्गा’ और मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 48वें संस्करण से हटा दिया था।