
पटनाः पटना साहिब से भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर नकारात्मक राजनीति को लेकर अरविंद केजरीवाल, लालू और सुशील मोदी को नसीहत दी तो सुशील ने भी शत्रुघ्न को इशारे में भाजपा का ‘शत्रु’ बता दिया। इनके बीच तेजस्वी यादव भी कूद पड़े आैर सुशील मोदी पर निशाना साधा। गौरतलब है कि बिहार से दिल्ली तक नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।
शत्रु बोले – बंद करो नकारात्मक राजनीति
शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में कहा ‘नकारात्मक राजनीति और विपक्षियों द्वारा नेताओं पर कीचड़ उछालना बहुत हुआ। चाहे वे केजरीवाल हों, लालू हों या सुशील कुमार मोदी। वक्त आ गया है जब आप अपने दावे को साबित करें या पैकअप करें। मीडिया को केवल सनसनीखेज और एक रात की कहानी न परोसें।’ उन्होंने आगे कहा ‘हमारी भाजपा पक्के तौर पर ईमानदारी और पारदर्शिता में भरोसा करती है, जो शायद ही साथ चलते हों। लेकिन ऐसा ही होना चाहिए। कोई आरोप जब तक साबित नहीं होता तब तक वह आरोप ही है।’
हालांकि, भाजपा सासंद ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खूब तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता, संघर्ष और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर उनका बहुत सम्मान करते हैं।
सुशील का पलटवार
शत्रुघ्न द्वारा लगातार किए गए इन ट्वीट पर सुशील मोदी ने ट्वीट किया- ‘यह ज़रूरी नहीं जो शख़्स मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाए, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए।’ सुशील ने लिखा ‘जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के ‘शत्रु’ कूद पड़े।’ सुशील के आरोपों के बाद लालू के 22 ठिकानों पर आयकर के छापे पड़े।
जो आपको शत्रु कहे, वह सुशील कैसे? ः तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शत्रुघ्न का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया है “जो आपको “शत्रु’ कहता है वो खुद ‘सुशील’ कैसे हो सकता है। उन्हें भाजपा में आप और कीर्ति आज़ाद जैसे अनेक चुने हुए जनप्रतिनिधियों से समस्या है।” शत्रुघ्न से सुशील की टिप्पणी को लेकर पूूूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते। सुशील मोदी अभी भी उनके चहेते हैं। उन्होंने केवल तार्किक बातें की हैं।’