
इस्लामाबाद : भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद और यूएई में ऑर्डर ऑफ जायद से नवाजे गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान से पाकिस्तान और भी ज्यादा बौखला गया है। मोदी को यूएई द्वारा मिले सम्मान की वजह से खफा पाकिस्तान के सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने अपना यूएई दौरा रद्द कर दिया है। सूत्रों के अनुसार संजरानी के यूएई दौरे से कश्मीर के लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसलिए उन्होंने अपना और एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा रद्द करने का फैसला किया है। वहीं पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि यूएई को कश्मीर की हालत नहीं पता है, जैसे ही उन्हें पता चलेगा तो हमारा साथ जरूर देंगे। मालूम हो कि भारत ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया था। जिसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत के विरोध में आग उगल रहा है। पाक ने कश्मीर मसले को लेकर दुनियाभर के कई नेताओं से बात की साथ ही उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आगे भी गुहार लगाई थी, लेकिन उसे हर जगह मुंह की खानी पड़ी थी।
मोदी के अलावा इन नेताओं को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के एकदिवसीय दौरे पर शुुक्रवार को अबूधाबी पहुंचे थे। जहां उन्होंने क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ पारस्परिक हितों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान मोदी ने जम्मू-कश्मीर मामले से क्राउन प्रिंस को अवगत करवाया, जिसके बाद उन्होंने भारत का समर्थन किया। यूएई में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से नवाजा गया। वहीं इससे पहले मोदी के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से नवाजा जा चुका है।
कश्मीर मामले पर पाक ने आईसीजे ले जाने की धमकी दी
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान कई देशों के अागे अपनी गुहार लगा चुका है, लेकिन किसी ने भी उसका समर्थन नहीं किया। इसके बाद पाक ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) जाने की धमकी दी थी। जिस पर भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि यह हमारा अंदरूनी मामला है और हमने संविधान के दायरे में रहकर यह फैसला लिया है। बता दें कि पाक के विदेश मंत्री कुरैशी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुटेरेस से भी बात की थी।