
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में ट्विटर अभियान की शुरुआत की हैं। मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस नए कानून का साथ दें। पीएम ने ट्विटर पर #इंडियासपोर्ट्ससीएए हैशटैग की शुरुआत करते हुए कहा कि सीएए उन शरणार्थियों को नागरिकता देगा जिन्होंने धार्मिक उत्पीड़न का सामना किया है। इससे किसी की भी नागरिकता छीनी नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि नमो एप पर नागरिकता कानून से संबंधित कई दस्तावेज, वीडियो और कंटेंट उपलब्ध हैं। मेरी आपसे अपील है कि आप इसके समर्थन में अभियान चलाएं। इस हैशटैग की मदद से सीएए के पक्ष में आप अपनी बात रख सकते हैं।
हिंसा का रास्ता गलत
मालूम हो कि माेदी सीएए के खिलाफ हिंसा करने वालों से पहले भी कह चुके हैं कि इन लोगों को अपने आप से पूछना चाहिए कि क्या यह मार्ग सही है या नहीं। उन्होंने 25 दिसंबर को लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में तोड़ी गई सार्वजनिक संपत्ति सभी के काम आती हैं। अफवाह सुनकर हिंसा फैलाने से खुद का ही नुकसान होता है। जो इस प्रकार की हिंसा में शामिल हैं उन्हें खुद से पूछना चाहिए क्या यह सही है। उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से नागरिकता न मिलने के कारण लोगों ने काफी परेशानियों का सामना किया हैं। सीएए के तहत उन्हें नए तरीके से नागरिकता प्रदान की जाएगी। मालूम हो कि मोदी ने कहा था कि देश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं पाने का हक है,लेकिन उनका संरक्षण करना भी उनकी जिम्मेदारी है।
इन बातों का मूल्यांकन जरुरी
अपने ट्विटर अभियान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगे हमारा मूल्यांकन दो बातों से किया जाएगा। पहली यह कि हमने विरासत में मिली परेशानियों का हल कैसे निकाला और दूसरा राष्ट्र के विकास और निर्माण के लिए हमने अपनी कोशिशों से कितनी सशक्त नींव रखी है। जहां तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बात है तो वह हमें विरासत में मिला था जिसे हमने बड़ी आसानी से हटाया।
सद्गुरु की सराहना की
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएए के खिलाफ देश भर में मचे घमासान के बीच इसका समर्थन करने के लिए सद्गुरु जग्गी वासुदेव की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सद्गुरु की व्याख्या ऐतिहासिक संदर्भ प्रदान करते हैं और भाईचारे की हमारी संस्कृति पर शानदार ढंग से प्रकाश डालते हैं। आप इसे जरूर सुनें। बता दें कि सद्गुरु ने सीएए का विरोध करने वालों के निहित स्वार्थ और समूहों द्वारा गुमराह किये जाने की बात कही है। वीडियो में बताया गया है कि सीएए क्यों जरूरी है। इस कानून से वर्तमान में कोई भी विदेशी सामान्य प्रक्रिया के जरिये भारतीय नागरिकता प्राप्त कर सकता हैं।