
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगा हुआ है। पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के जवानों द्वारा की गई घुसपैठ को भारतीय सेना ने एकबार फिर नाकाम किया है। । बुधवार को सेना के सूत्रों ने बताया कि 12-13 सितंबर को पाक की बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) ने पीओके से कश्मीर में घुसने का प्रयास किया। हालांकि, एलओसी पर तैनात भारतीय जवानों ने उन्हें देख लिया और बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर के जरिए बम बरसाकर मार गिराया।
पिछले महीने भी मारे गए थे बैट के कमांडो
बता दें कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिशों में लगा हुआ है। पिछले महीने भी उसकी एक बैट टीम ने केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार करने का प्रयास किया था। हालांकि, भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान 5 से 7 आतंकी मारे गए थे। चार सैनिकों के शव की तस्वीरें भी जारी की गई थीं। सिर्फ अगस्त महीने में ही भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की 15 कोशिशों को नाकाम किया था।
पीओके से घुसपैठ की कोशिश में आतंकी
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद पाकिस्तान आतंकी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है। एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जैश के आतंकियों को पाकिस्तान की एसएसजी कमांडो फोर्स पूरा समर्थन कर रही है। जैश के आतंकी कश्मीर में बड़े धमाके को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए पीओके स्थित अपने कई ट्रेनिंग कैंप को उन्होंने फिर से सक्रिय कर लिया है।