Stock Market : सप्ताह के आखिरी दिन नुकसान के साथ बंद हुआ कारोबार

नई दिल्ली : आज शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिला है। एक समय बाजार 500 अंक से नीचे चला गया था। अभी जब बाजार बंद हुआ तब सेंसेक्स 281 अंक कमजोर होकर 64,869 पर तथा निफ्टी 73 अंक कमजोर होकर 19,291 पर चला गया है। आज शेयर बाजार में जारी इस सुस्ती के पीछे का कारण भी अलग-अलग बताया जा रहा है। विदेशी फंड में आई गिरावट ने बाजार पर असर डाला है। इसके साथ आईटी फंड में जारी नुकसान भी बाजार को कमजोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। सुबह की बात करें तो आज के कारोबार की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक के लाल निशान पर हुई। शेयर बाजार की ओपनिंग के साथ ही सेंसेक्स करीब 250 अंक लुढ़क गया। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स में 278 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 64,872.14 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं NSE का निफ्टी भी 83.65 अंकों की गिरावट के साथ 19,281.60 पर ट्रेड कर रहा था।

चीन और अमेरिका की स्थिति से सहमे बाजार

दुनिया की दो आर्थिक महाशक्तियों चीन और अमेरिका में आर्थिक जगत से आ रही बुरी खबरों का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। अमेरिका में फेड बैठक के मिनट जारी होने के बाद से वहां महंगाई और मंदी की चिंताएं गहरा गई हैं और बाजार ब्याज दरों में और बढ़ोत्तरी होने की आशंकाओं से सहमा है, वहीं चीन में ग्रोथ और उत्पादन के खराब आंकड़ों की वजह से वहां भी मंदी का डर सताने लगा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर