
नई दिल्ली : Uffff….मार ही डालोगी क्या? उर्फी जावेद की नई तस्वीर देखकर उनके फैंस यही पूछ रहे हैं। अपने अतरंगी आउटफिट्स से फैशन वर्ल्ड में एक नया बार सेट करने वाली उर्फी जावेद ने अब अपनी इतनी बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे। इसलिए उर्फी की इस तस्वीर को जरा दिल थामकर देखिएगा।
नहीं देखा होगा उर्फी का इतना बोल्ड अवतार
उर्फी जावेद की नई तस्वीर रिवीलिंग होने के साथ सिजलिंग भी है। फोटो में उर्फी येलो कलर की बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि उर्फी जावेद की ब्रा के एक साइड पर तो फैब्रिक है, लेकिन दूसरी साइड पर उन्होंने अपने हाथ से अपनी चेस्ट को कवर किया है। सुनकर रह गए ना दंग?
उर्फी जावेद की इस तस्वीर को देखकर अगर हम ये कहें कि उनका ये लुक अब तक के सबसे बोल्ड लुक्स में से एक है, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि उर्फी जावेद को रिवीलिंग ब्रा पहने तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन आधी ब्रा में शायद ही कभी किसी को देखा हो।
उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड और सुपर सिजलिंग लुक को ग्लोइंग न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा और काजल में उर्फी स्टनिंग लग रही हैं। उर्फी के ओपन हेयर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।