जब सोनी टीवी के ‘इंडियन आइडल सीज़न 13’ में स्वामी रामदेव ने की सोनाक्षी कर के शानदार गाने और नितिश भारती के सैंड आर्ट की तारीफ

कोलकाताः सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीज़न 13’ में इस शनिवार स्वामी रामदेव की मौजूदगी में शिवरात्रि का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा। इस मौके पर एंकर के रूप में जाने-माने गीतकार एवं शायर मनोज मुंतशिर भी शामिल होंगे, जो भगवान शिव की कथाओं को साकार करेंगे और सैंड आर्टिस्ट नितिश भारती अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।

इस मौके पर बंगाली ब्यूटी सोनाक्षी कर ‘ओम नमः शिवाय’ गाकर सेट पर सभी का ध्यान आकर्षित कर लेंगी। जहां उनकी परफॉर्मेंस ने स्वामी रामदेव को प्रभावित कर दिया, वहीं उन्होंने नितिश भारती के प्रयासों की भी तारीफ की।

नितिश भारती द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की कथाओं के खूबसूरत चित्रण की तारीफ करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, “मैं नहीं जानता था कि मेरे आस-पास चमत्कार हो रहा है। जिस तरह से सोनाक्षी गा रही थीं और नितिश इसका चित्रण कर रहे थे, वो वाकई अद्भुत था। भगवान शिव के विराट व्यक्तित्व को किसी भी कला में पिरोना बहुत मुश्किल है, चाहे वो गायन हो या चित्रण, लेकिन आज नितिश भारती के काम ने देश को गर्व महसूस कराया है।”

सोनाक्षी की गायन प्रतिभा की तारीफ करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, “सोनाक्षी, जिस तरह से आपने खुद को सूत्रधार के रूप में प्रस्तुत किया, वो बड़ा मनमोहक था।”

सोनाक्षी की परफॉर्मेंस के बाद स्वामी रामदेव ने भगवान शिव और माता पार्वती की कथाएं सुनाईं और बताया कि उनकी प्रेम कथा भारतीय साहित्य की सबसे प्राचीन कथाओं में से एक है।

देखना ना भूलें ‘इंडियन आइडल 13’, इस शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भीषण गर्मी में तमाम रोगों से लड़ने के गुण मौजूद हैं पानी में

कोलकाता : जल प्राणियों का जीवन है और सम्पूर्ण जगत जल से भरा हुआ है। इसलिए रोगों में जल का निषेध होने पर भी जल आगे पढ़ें »

ऊपर