बॉलीवुड में शोक की लहर: मशहूर एक्टर और निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक नहीं रहे

मुंबई : बॉलीवुड के लिए आज दुखद खबर रही। मशहूर अभिनेता निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। सतीश कौशिक 2 दिन पहले 7 मार्च को मुंबई में होली खेलते हुए नजर आए थे। होली खेलते हुए अभिनेता सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी। लेकिन कल बुधवार को गुरुग्राम में सतीश कौशिक किसी से मिलने जा रहे थे। बताया जा रहा है उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
सतीश कौशिक के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। ‌एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी। उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। अनुपम खेर ने लिखा है कि 45 साल की दोस्ती पर आज अचानक पूर्णविराम लग गया है। अनुपम ने लिखा, सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट ने लिखा, ‘इस दुखद समाचार के साथ सुबह हुई। डसतीश ती मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, वे बेहद सफल एक्टर और डायरेक्टर थे। निजी तौर पर भी वे बेहद दयालु और ईमानदार इंसान थे। इमरजेंसी में उनकी डायरेक्टर बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उनकी बहुत याद आएगी। ऊं शांति।’ बता दें कि सतीश कौशिक ने 7 मार्च को कुछ तस्वीरों भी पोस्ट की थीं जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वह मशहूर गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, फिल्म अभिनेता अली फजल और फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ नजर आ रहे हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में मिले चोट के निशान’

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मेरी बेटी के शरीर कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए, अभियुक्त ने कई जगहों पर वार किया। यह बात बोलते आगे पढ़ें »

केएलसी में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : केएलसी थानांतर्गत बांसती हाईवे पर स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 3 इंजनों ने आगे पढ़ें »

ऊपर