Varun & Lavanya Engaged : 7 साल की डेटिंग के बाद आखिकार आज वरुण और लावण्या ने कर ली सगाई

मुंबई :  ‘मिस्टर’ और ‘अंतरिक्षम’ के को-स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई हो गई। शुक्रवार 9 जून को वरुण के हैदराबाद वाले घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी हुई। वहीं, इन दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और एक नए सफर की शुरुआत का आगाज किया। इस समारोह में उनके कजिन अल्लू अर्जुन, राम चरण और सुपरस्टार चिरंजीवी परिवार के साथ पहुंचे। इसमें परिवार के अलावा किसी और को इन्वॉइट नहीं किया गया था। फैमिली फंक्शन के तौर पर इसे सेलिब्रेट किया गया।

बेहद खूबसूरत लग रही थी लावण्या

लावण्या त्रिपाठी अपनी सगाई के लिए वरुण तेज के सिकंदर स्थित आवास पर पहुंचीं। इस दौरान वह पीली रंग की साड़ी और बालों में फूल लगाकर बहुत खूबसूरत लग रही थीं और अब वरुण के चचेरे भाई, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए थे। ‘पुष्पा’ स्टार को भी बेज कुर्ता पहने देखा गया। देखा जाए तो ये तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी शानदार शादी होने वाली है।
फैमिली फंक्‍शन में हुई सगाई
हालांकि सगाई में सिर्फ परिवार के लोगों को ही शामिल किया गया। लावण्या और वरुण ने अपने-अपने इंस्टाग्राम भी अपडेट किए। इनके सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। वरुण ने फोटोज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘फाउंड माय लव!’ वहीं, लावण्या ने भी फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘फाउंड माय फॉरएवर फ्रॉम 2016 टू इनफिनिटी।’ साथ ही एक रेड हार्ट भी लगाया।
शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर