
नई दिल्ली: वरुण धवन बॉलीवुड के उन उभरते हुए कलाकारों में से है जिन्हे भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है। वरुण जल्द ही अपनी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर ‘ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे है। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वरुण अपनी फिल्मों को लेकर कड़ी मेहनत करते हैं, जो उनकी फिल्मों और एक्टिंग में साफ झलकता है। लेकिन फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में उनकी यहीं मेहनत उन पर भारी पड़ गई और वो सेट पर बेहोश हो गए।
उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी
दरअसल, वरुण इस फिल्म को लेकर इतने पॉजेसीभ है कि वह लगातार शूटिंग के सेट पर मौजूद रहने लगे हैं। साथ ही अपनी तबीयत पर खास ध्यान न देने की वजह से वह बेहोश हो गए। प्राप्त सूत्राें के अनुसार उनकी तबीयत पहले से ही ठीक नहीं थी, वह काफी दिनों से जुकाम और बुखार की परेशानी झेल रहे थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग में वह इतना रम गए कि वह लगातार सेट पर ही अपना अधिकतर समय बीताने लगे।
दरअसल फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी पंजाब, दुबई और लंदन में अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद इसकी टीम मुंबई में फाइनल डांस फेस ऑफ का रिहर्सल कर रही थी। बावजूद इसके ये शूटिंग वक्त पर खत्म करने के लिए बिना आराम किए इसकी रिहर्सल में व्यस्त थे।
ब्लड प्रेशर की हुई थी शिकायत
उनकी ये गलती उन पर भारी पड़ गई। उनके बेहोश होने के बाद तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया और मालूम चला कि उनका ब्लड प्रेशर काफी निम्न स्तर तक पहुंच गया है और उन्हें कुछ दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ठीक होने के बाद वरुण धवन ने डबल शिफ्ट में काम किया ताकि वक्त पर फिल्म की शूटिंग पूरी हो। आपको बता दें कि 26 जुलाई को इसका रैपअप डेट था और वरुण ने वक्त पर इसे पूरा कर लिया।
24 जनवरी तक रिलीज होगी
बता दें कि वरुण और श्रद्धा स्टारर फिल्म अगले साल 24 जनवरी तक रिलीज होगी। यह फिल्म पूरी तरह डांस पर आधारित है, जिसमें वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, प्रभू देवा, राघव जूयाल और डांस के कई दिग्गज नजर आएंगे। इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले तैयार किया जा रहा है, वहीं इसका निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है।