
मुंबई : ‘कोमोलिका’ के नाम से मशहूर पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का जलवा ही कुछ अलग है। एक्ट्रेस ने यह साबित कर दिया है कि ‘एज इज जस्ट अ नंबर’। अपनी उम्र को मात देती नजर आई 43 साल की उर्वशी ने अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को दीवाना कर दिया है। उनकी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपनी खूबसूरती से फैंस को चकमा दे जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में डिटेल्स शेयर करती रहती हैं।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कोमोलिका तुम मेरा क्रश हो। एक दूसरे शख्स ने कहा- कोई नहीं कह सकता कि तुम मां हो। आप बहुत जवान लग रही हैं। एक और शख्स ने कहा- ऐसा लगता है कि आप किसी की मां नहीं हैं बहन हैं।
