उर्फी जावेद ने बोल्ड वीडियो से किया अनुपमा एक्टर पर पलटवार, कहा…

नई दिल्ली : उर्फी जावेद के वीडियो को ‘घटिया’ बताने वाले अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे पर बिग बॉस ओटीटी एक्ट्रेस ने निशाना साधा है। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर फिर एक बार अपना बेहद बोल्ड वीडियो पोस्ट किया हैं। ये वीडियो उसी अंदाज में फिल्माया गया है, जिस पर सुधांशु ने निशाना साधा है। इस वीडियो में उर्फी ने केवल एक तरफ स्पार्कली स्लीव्स के साथ टॉप पहना हुआ है। इस वीडियो के नीचे उन्होंने एक करारा कैप्शन भी लिखा है। हालांकि इस कैप्शन में उर्फी ने किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन उनके कैप्शन को पढ़कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मैसज सुधांशु के लिए हैं।
उर्फी का तीखा जवाब
इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद लिखती हैं कि, जब तक आप ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक खरीदने तक के अमीर नहीं बन जाते, तब तक आप लोग मेरी इस घटिया प्रोफाइल को बर्दाश्त कीजिए। ये आपके लिए एक सबक है – आप दुनिया को नियंत्रित नहीं करते हैं। आप केवल एक औसत (उनमें से कुछ लोग उस औसत से भी नीचे हैं) इंसान हैं जो सोचते हैं कि एक लड़की अपने शरीर पर जो कुछ भी डालती है उस पर कमेंट करने का उन्हें पूरा अधिकार है।”
सुधांशु पांडे ने की थी आलोचना
अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे ने हाल ही में उर्फी जावेद के दिवाली वीडियो की आलोचना की थी। दिवाली वीडियो में उर्फी को टॉपलेस पोज में फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए देखा गया था।
ये वीडियो देखकर सुधांशु पांडे भड़क गए थे और उन्होंने अपना असंतोष सोशल मीडिया पर साझा किया था। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में, सुधांशु पांडे ने कहा था कि भले ही वह उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते, लेकिन फिर भी उनका वीडियो सुधांशु के इंस्ट्फीड में आ गया, और उन्हें ये वीडियो बेकार और आपत्तिजनक लगा। पांडे ने लिखा, “मैं इस व्यक्ति का फॉलो नहीं करता हूं, लेकिन मुझे अभी भी हर दिन ऐसे भयानक नजारे देखने पड़ते हैं, थैंक्स टू न्यूज हैंडल्स। मुझे यह देखकर गुस्सा आता है। आप लोग दिवाली जैसे शुभ त्योहार के इस तरह के मजाक को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं … भगवान के लिए यह लक्ष्मी पूजन का दिवस है।”

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Dacoity in Kharagpur : खड़गपुर के ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े डकैती, गोली भी चली

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर के गोलबाजार इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में डकैती का प्रयास किया गया। डकैती को आगे पढ़ें »

ऊपर