
नई दिल्ली : तैयार हो जाइए…एक बार फिर बदनाम आश्रम के द्वार खुलने वाले हैं। काशीपुर वाले बाबा अपने खूंखार अंदाज से फैंस को फिर चौंकाने वाले हैं। बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे देखकर लगता है कि ये सीजन भी बाकी दो पार्ट्स की तरह फैंस की पंसदीदा बनने वाली है। सीरीज 3 जून को रिलीज होगी।
आश्रम सीरीज में छाए बॉबी देओल
सीजन 3 में बाबा निराला की नई करतूतों का काला सच सामने आएगा। कई सारे दिलचस्प ट्विस्ट्स के साथ ये सीरीज फैंस को फिर सरप्राइज करेगी। इस बार बॉबी देओल की सीरीज में फैंस को ग्लैमरस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी दिखेंगी। ये सीरीज अंधभक्ति, राजनीति, रेप और ड्रग्स के इर्द गिर्द घूमती है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था।