
मुंबईः बीते कुछ दिनों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, अटकले हैं कि जेठालाल के परम मित्र ‘तारक मेहता’ यानी अभिनेता शैलेष लोढ़ा शो को अलविदा कह रहे हैं। जहां लोगों ने इसको लेकर मीम्स बनाए, वहीं फैंस ने दुख भी जाहिर किया। इस सबसे हटकर एक महिला ने ऐसा काम कर दिया है कि जेठालाल के फैंस भी शॉक्ड हैं। दरअसल, महिला ने मेकअप की मदद से खुद को जेठालाल में बदल लिया। अब उसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है। वैसे आपने देखा वीडियो कि नहीं?
इंटरनेट पर जलवा है जेठालाल का…
View this post on Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड कैरेक्टर जेठालाल की जिंदगी के उतार-चढ़ाव, उनकी बातें, स्टाइल, कपड़े आदि सब कमाल है। फैंस उनकी अदायगी के मुरीद हैं। सही में, इंटरनेट पर जेठालाल का जलाव है। आए दिन जेठालाल के डायलॉग मीम्स की वजह बनते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग हैं, जो जेठालाल की मिमिक्री करते हैं। यहां तक उन जैसा दिखने की कोशिश करते हैं। तभी तो एक मेकअप आर्टिस्ट ने मेकअप की मदद से खुद को जेठालाल में तब्दील कर लिया, जिसे देखकर पब्लिक हैरान है।