
मुंबईः सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो शादी के कुछ टाइम बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी लेकिन बाद में पैचअप हो गया, लेकिन अब इन दोनों के रिश्तों में इतनी ज्यादा कड़वाहट आ गई है कि दोनों ने तलाक के लिए कानूनी प्रकिया का सहारा लिया है। इस बीच दोनों लगातार सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले चारु असोपा ने राजीव सेन और अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया था। वहीं अब राजीव सेन ने भी अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है, जिसके बाद उनका बयान चर्चा में है।