
मुंबईः इंस्टाग्राम पर एक मैसेज के जरिए शुरू हुई रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की लव स्टोरी के खत्म हो चुकी है। सुष्मिता ने खुद ही इंस्टाग्राम पर रोहमान के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहमन अपना सामान लेकर सुष्मिता का घर छोड़ गए हैं। इन दिनों वे अपने दोस्त के घर पर हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तक सबकुछ ठीक ही लग रहा था। सुष्मिता के 46वें बर्थडे पर रोहमन ने उन्हें विश भी किया था।
क्या किया पोस्ट?
View this post on Instagram
पिछले ढाई साल से रोहमन को डेट कर रही हैं सुष्मिता
सुष्मिता सेन पिछले ढाई साल से रोहमन को डेट कर रही हैं। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।