
नई दिल्ली : सुष्मिता सेन और ललित मोदी की लव स्टोरी हेडलाइंस में बनी हुई है। ललित मोदी संग रिश्ते को लेकर मिस यूनीवर्स को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर तक कहा, जिसका सुष्मिता शानदार जवाब भी दे चुकी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं।
सुष्मिता सेन की हैप्पी पोस्ट
इसमें कोई दोराय नहीं है कि सुष्मिता सेन हमेशा से ही कई लोगों की प्रेरणा रही हैं। पर कई मौकों पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया है। जितनी बार लोगों ने एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल उठाया है, उन्होंने अपने तरीके से जवाब देकर सबका मुंह बंदा करा दिया है। गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद करने के बाद उन्होंने एक और दमदार पोस्ट शेयर करके फैंस का दिल खुश कर दिया है।
सुष्मिता सेन की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट
लेटेस्ट फोटो में सुष्मिता सेन ब्लू कलर का टॉप पहने मुस्कुराती नजर आ रही हैं। ब्लैक सनग्लासेस लगाकर सुष्मिता कार में बैठ कर सेल्फी लेती दिख रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आप लोगों से प्यार करती हूं, दोस्तों सुष्मिता के पोस्ट शेयर करते ही फैंस उस पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं। यकीनन फैंस का ये प्यार देख कर सुष्मिता काफी खुश हो रही होंगी।