
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों मालदीव में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गई हुईं हैं। एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब एक बार फिर से कैटरीना की अनसीन तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिससे एक बार फिर से उनकी प्रेग्नेंसी और गोदभराई के चर्चे तेज हो गए हैं।
कैटरीना की ये तस्वीर हो रही है वायरल
दरअसल, सामने आई इस तस्वीर में कैटरीना कैफ हाथों में मेहंदी लगाए और चूड़ा पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर भरा भी नजर आ रही है। इस तस्वीर में कैटरीना काफी खुश दिखाई दे रही हैं। साथ ही वो किसी महिला को गले लगाए पोज दे रहे हैं। कैटरीना की ये तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं क्या एक्ट्रेस की गोदभराई की रस्म भी हो गई है?
एक्ट्रेस की शादी की थ्रोबैक तस्वीर
हालांकि आपको बता दें कि ऐसा नहीं हैं। ये कैटरीना की कोई नई तस्वीर नहीं है बल्कि शादी की एक थ्रोबैक तस्वीर है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में कैटरीना मुस्कुराती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नेटिजंस उनकी इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं।