
मुंबईः अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के सदमे से आज तक लोग उबर नहीं पाए हैं। वहीं, हर किसी को शहनाज गिल की चिंता भी सता रही है। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि वो काम पर जल्द ही वापस लौट सकती हैं… इस बीच एक्टर कुशाल टंडन के एक पोस्ट ने सभी को इमोशनल कर दिया है। उन्होंने फैंस को बताया है कि सिद्धार्थ के लिए शहनाज कितनी अहमियत रखती थीं। उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा में आ गया है।
वायरल हो रहा ट्वीट
Dost ki jaan thi, hain our reheghi 🧿 https://t.co/FY0qEvaHda
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) October 4, 2021
दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर कुशाल टंडन ने फैंस से बात करने के लिए लाइव चैट सेशल रखा। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि- ‘क्या आप शहनाज गिल के साथ काम करना चाहेंगे, उनके बारे में एक शब्द कहें’… इस पोस्ट पर जवाब देते हुए कुशाल ने जो ट्वीट किया उसे देखकर सभी इमोशनल हो गए। उन्होंने लिखा- ‘दोस्त की जान था, है और रहेगी’… कुशाल और सिद्धार्थ आपस में काफी अच्छे दोस्त थे। इस ट्वीट से भी ये बात साफ जाहिर है। यहां देखें कुशाल का वायरल हो रहा पोस्ट-