
नई दिल्ली : सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान पिछले साल क्रूज ड्रग्स केस में फंसने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। महीनों चली कानूनी लड़ाई के बाद आर्यन खान को एनसीबी ने क्लीनचिट दे दी है और अब क्लब में पार्टी करते हुए आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्लब में आर्यन ने की पार्टी
आर्यन खान का क्लब में पार्टी करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई अलग-अलग पेजेस पर शेयर किया जा रहा है। आर्यन किसी बार में दिख रहे हैं। क्लब में लाउड म्यूजिक चलता हुआ भी सुना जा सकता है। आर्यन खान वायरल वीडियो में ब्लैक टी-शर्ट में दिख रहे हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। लेकिन फिर वो मास्क नीचे करके कोई ड्रिंक पीते हैं और फिर से मास्क पहन लेते हैं।