
मुंबईः टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान उर्फ दीपेश भान ने 41 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक इस तरह चले जाने से हर कोई शॉक्ड है और दुखी भी। पत्नी और 18 महीने के बेटे का तो रो-रोकर बुरा हाल है ही। उनके को-एक्टर्स भी इस गम से उबर नहीं पा रहे हैं। ‘भाभी जी’ के रोल में नजर आईं सौम्या टंडन ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और एक्टर के परिवार का ख्याल रखने का वादा किया है। दीपेशे भान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह सेट पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सौम्या ने भी जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दीपेश, सौम्या और वैभव माथुर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें ‘हाऊ डू यू डू’ गाना बज रहा है और तीनों की ये क्लिप शो की ही है। इस पर एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘दीपेश के साथ ये प्यारा सा गाना शेयर करने के लिए शुक्रिया। इसे करने के दौरान हमने बहुत मजा आया था। इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हैं और सीन्स को करने के दौरान हम खुब हंसे भी थे। लाइफ बहुत अनप्रेडिक्टेबल है।’