
मुम्बई : बॉलिवुड स्टार सलमान खान की प्रेमिका साउथ की खूबसूरत ऐक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल बनी है। जी हां आपने सही सुना प्रज्ञा है वह लड़की जो सलमान की प्रेमिका है और यह खबर इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल, हुआ यू कि बॉलिवुड स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म में प्रज्ञा उनकी प्रेमिका के रूप में दिखने वाली है। मालूम हाे कि बॉलिवुड स्टार सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ अपनी घोषणा के समय से ही चर्चा है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसका टीजर भी रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया था। फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं। अब खबर है कि इस फिल्म के लिए सलमान की हिरोइन का चुनाव कर लिया गया है। यह कोई और नहीं बल्कि साउथ की खूबसूरत ऐक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल हैं।