
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अदाकारओं में शुमार हैं। उन्होंने बीते कई सालों में अपनी मेहनत और हुस्न के कारण अपने फैंस के दिलों में जगह बनाई है। वह अपने हर गाने और हर फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने एक अदा से फैंस को घायल करने वालीं रानी चटर्जी बीते लंबे समय से एक बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी सोशल मीडिया वॉल पर किया है।
दरअसल रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सबको हैरत में डाल दिया है। उन्होंने अपनी ऑफिशियल फेसबुक वॉल पर पोस्ट के जरिए बताया है कि वह बीते दो साल से एक बीमारी से जूझ रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने जिस तरह अपनी आपबीती सुनाई है उनके फैंस में उदासी छा गई है। उन्होंने बताया है कि वो पिछले दो साल से एलर्जी जैसी बीमारी से जूझ रही हैं।