
नई दिल्ली : फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है। राजू फिलहाल एम्स के आईसीयू में ही रहेंगे। उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है। अंतरा ने बताया कि उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। बीते दिन उन्हें ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था। हाल ही में राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि ”वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे हैं। उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है। पूरी मेडिकल टीम उनके बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है। हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।