15 अगस्त के लिए एडवांस में बनाया राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो आया सामने

दिल्ली: राजू श्रीवास्तव का जाना हर किसी के लिए एक बड़ क्षति है। गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई मौन हो गया है। बेहद जोशीले और निराले अंदाज के साथ राजू ने इस वीडियो को 15 अगस्त पर शेयर करने के लिए एडवांस में बनाया था, लेकिन बदकिस्मती से 10 अगस्त को ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया और ये वीडियो वो पोस्ट ही नहीं कर सके।

ये राजू श्रीवास्तव का वो आखिरी वीडियो जो उन्होंने बहुत जोश के साथ आने वाले 15 अगस्त के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के लिए एडवांस में बनवाया था। लेकिन, वो उसे शेयर नहीं कर पाए। वीडियो में राजू तिरंगे के लिए अपना प्यार जताते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने बड़े देश भक्त थे और उन्हें तिरंगे के किस कदर लगाव था। साथ ही, वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उनके दिल में तिरंगे के लिए कितनी इज्जत है।

राजू श्रीवास्तव खुद को गर्व से देशभक्त कहते थे

वीडियो में राजू श्रीवास्तव कह रहे हैं कि दोस्तों मेरा भी दिल कर रहा है कि “मैं भी तिरंगे वाली डीपी लगाऊं, गर्व के साथ लगाऊं, हमारा देश है और देश आजाद हुआ है 15 अगस्त को। तिरंगे वाली डीपी मैं लगाऊंगा लेकिन ये सोच के दुख होता है कि मैं ये डीपी हटाऊंगा कैसे। इसके आगे राजू कहते हैं कि मेरी ये औकात नहीं है कि मैं तिरंगे वाली डीपी हटा सकूं। मैं भी एक देशभक्त हूं आपकी तरह।”

खबर ने अनुसार राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल सुबह किया जाएगा। दिल्ली के निगम बोध घाट के वीआईपी सेक्शन में उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी। कुछ देर पहले ही राजू के पार्थिव शरीर को एम्स अस्पताल से दिल्ली के द्वारका लाया गया है। जिसके बाद अब कल सुबह द्वारका से निगम बोध घाट में उन्हें अंतिम बार अलविदा कहा जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर