
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी भरे खत के मिलने का मामला सुलझा लिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस की मदद से इस मामले को सुलझाने की बात कही गई है। सलमान खान को मिले धमकी भरे खत के मामले में महाकाल नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। जिस महाकाल को गिरफ्तार किया गया है, उसने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि आखिर खत के पीछे का सच क्या है। दावा ये भी किया जा रहा है कि खत रखने का ये मामला भी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।