
मुंबईः बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में अक्सर कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जिंदगी के राज खोलकर फैंस को हैरान कर देते हैं। अब पायल रोहतगी ने ऐसा सीक्रेट रिवील किया है, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी।वह पिछले कई सालों से मां ना बन पाने के दर्द को झेल रही हैं। अब उनका ये दर्द आंसू बनकर बाहर आ गया है। पायल ने शो ‘लॉक अप’ में बताया कि वह पिछले कई सालों से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हर बार असफल हुईं। उनकी दर्दभरी दास्तां को सुनकर किसी के भी आंसू छलक पड़ेंगे। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें पायल ये खुलासा करती नजर आ रही हैं।
कैमरे के सामने रोने लगीं पायल रोहतगी
View this post on Instagram
पायल रोहतगी ने कैमरे के सामने कहा, ‘मैं कुछ कहना चाहती हूं। मेरा बहुत मन करता है कि मेरे भी बच्चे हो, लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। इतना कहते ही पायल की आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। पायल रोते हुए आगे कहती हैं, ‘बच्चे के लिए चार-पांच साल से हम लोग ट्राई कर रहे हैं। मैंने IVF भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और एक बार ट्रोल ने मुझे बांझ कहा था।