खूबसूरत दिखने के लिए पवित्रा ने कराई लिप सर्जरी! एक्ट्रेस ने किया खुलासा | Sanmarg

खूबसूरत दिखने के लिए पवित्रा ने कराई लिप सर्जरी! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मुंबई : पवित्रा पुनिया टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। एक्ट्रेस ने बिग बॉस के अलावा कई हिट शोज में भी काम किया है। पवित्रा पुनिया टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘स्प्लिट्सविला’ और कई शोज में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया हैंडल पर भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा पवित्रा पुनिया को अपनी लाइफ में कभी भी किसी भी चीज से पीछे नहीं हटने और अपनी पसंद को खुलकर स्वीकार करने के लिए बेहद पसंद किया जाता है।

खूबसूरत दिखने के लिए पवित्रा ने कराई लिप सर्जरी!

हाल ही में एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया बिग बॉस फेम शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट पर नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कई चीजों पर खुलकर बात की। पवित्रा पुनिया ने ये भी कबूल किया कि उन्होंने लिप-एन्हांसमेंट सर्जरी करवाई है, लेकिन ये भी बताया कि उन्हें कैसे लगता है कि भगवान ने हर व्यक्ति को ऐसा करने की परमिशन दी है।

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘अपने लुक को और अच्छा करने के लिए मैंने लिप सर्जरी कराई है, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे लिप्स बहुत छोटे थे। लिप फिलर कराने के बाद मैं और भी ज्यादा अच्छा महसूस करने लगी थी।’ फिर आगे शार्दुल पंडित ने पूछा कि, ‘लड़कियां इस बारे में बात क्यों नहीं करतीं?’ इस पर पवित्रा ने कहा कि हर कोई अपनी फैन फॉलोइंग को खोने से डरता है। मेरी मां कभी-कभी कहती है कि भगवान ने जो चीज दी है उस चीज को वैसे रखो।’

एक्ट्रेस ने किया खुलासा

फिर उसी बातचीत में पवित्रा ने कहा कि, ‘ऊपर वाले ने उन्हें अपने शरीर के फीचर्स को निखारने का अधिकार दिया है, जैसे हर कोई अपने खाने और कपड़ों से गंदगी साफ करता है, तो मैं हमेशा यही कहती हूं कि मम्मा, भगवान ने हमको आपके गर्भ से निकाला, हम गंदे थे। अगर हमें साफ नहीं किया गया होता, तो कैसा लगता? फिर भगवान ने हमें कपड़े पहनने को दिए, हम उनको प्रेस करके पहनते थे, फिर भगवान ने हमें खाने को दिया, हम उसे भी धोकर खाते हैं।’

पवित्रा ने आगे कहा…

पवित्रा ने आगे कहा- ‘इसलिए अपनी लाइफ में कहीं भी अगर आपको लगता है कि ये आपको चीज कमजोर या फिर शर्मिंदगी महसूस करा रही है तो इसे बदलने की हिम्मत रखें।’ पर्सनल लाइफ की बात करें तो एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने कुछ समय पहले ही अपने रास्ते अलग कर लिए थे। बिग बॉस 14 में पवित्रा और एजाज की लव स्टोरी शुरू हुई थी, फैंस को भी इन दोनों की जोड़ी खूब अच्छी लगती थी, लेकिन साढ़े तीन साल साथ रहने के बावजूद इस कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था।

 

Visited 80 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर