Parth Samthaan ने TV को कहा अलविदा !

मुंबई : मशहूर एक्टर पार्थ समथान ने टीवी की दुनिया में एक लंबा वक्त गुजारा है। उन्हें ‘कैसी ये यारियां’ सीरियल से पहचान मिली। फिर उन्हें एकता कपूर के हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के सीक्वल में ‘अनुराग बासु’ का किरदार निभाने का मौका मिला। एक तरफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत अच्छी रही तो पर्सनल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। जब प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने उन पर कई आरोप लगाए। बहरहाल, पार्थ ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया और ऐसा क्यों, ये उन्होंने खुद बताया है।
Parth Samthaan ने बहुत सोच-समझकर ही टीवी की दुनिया से दूर रहने का फैसला किया है। ये एक साहस भरा फैसला था, जो उन्होंने अन्य माध्यमों की खोज करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, ‘हां, टीवी से दूर रहना और ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों पर स्विच करना एक सोचा-समझा फैसला था।”
घुड़चढ़ी’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं पार्थ
32 साल के पार्थ समथान ‘घुड़चढ़ी’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में Sanjay Dutt उनके पिता की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए पार्थ बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मैं बड़े पर्दे पर अपना टैलेंट दिखाने के लिए बहुत उत्सुक हूं।’इस वजह से टीवी छोड़ने का लिया फैसलाएक्टर ने कहा कि कहीं ना कहीं क्रिएटिव स्पेस हावी हो जाता है और एक ऐसा समय आता है, जब आपको अपने पैर नीचे रखने की जरूरत होती है। ये आसान नहीं है, क्योंकि आपको अपना कंफर्ट जोन छोड़ना होगा। आपको शुरू से शुरुआत करनी होगी। लेकिन फिर भी, मैं वो मौका लेना चाहता था। टीवी में आने से पहले भी मैं बचपन से ही फिल्में करना चाहता था।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

गलने लगेगी शरीर की चर्बी, डेली रूटीन में करें ये बदलाव

कोलकाता : मोटापा आज के दौर में एक गंभीर समस्या बन गया है। खराब खान-पान और सुस्त जीवनशैली की वजह से बहुत लोग अपने बढ़ते आगे पढ़ें »

Kolkata on Dengue & Viral Fever Alert : डेंगू और वायरल फीवर की दोहरी मार झेल रहे हैं कोलकाता के लोग

30 से 40% बढ़ी पैरासिटामाॅल की बिक्री कोविड जैसे लक्षण भी दिख रहे मरीजों में सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां घर आगे पढ़ें »

ऊपर