Parineeti-Raghav Wedding Pics : देखें राघव-परिणीति की शादी के फोटोज

उदयपुर : बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा आखिरकार मिसेज चड्ढा बन गईं। रविवार 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में कपल ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। फैंस परिणीति को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए काफी उत्साहित थे, जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है।

परिणीति ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ब्राइडल लुक देखने लायक लग रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति ने राघव संग अपनी लव स्टोरी की मेमोरी भी कैप्शन में शेयर की है।

 

अपनी लाइफ के इम्पॉर्टेंट डे की फोटो को फैंस के साथ शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, ”ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली चैट से हमारे दिलों को पता था एक दूसरे की फीलिंग के बारे में। इस दिन का लंबे समय से इंतजार था…मिस्टर और मिसेज बन कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।”

पेस्टल लहंगे में परिणीति ने ढाया कहर

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

परिणीति ने खुद का पंजाबी स्टाइल में लुक रखा। उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए पेस्टल कलर लहंगा को अपनी शादी के लिए चुना।

वहीं, राघव का लुक भी देखने लायक है। वह किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे। एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट के साथ उनका चूड़ा और कलीरा भी खास था। इसके जरिये उन्होंने राघव के लिए अपना प्यार और लव स्टोरी को दर्शाया है।

नाव से बारात लेकर आए थे राघव

यह शादी पूरी तरह से खास और सबसे अलग थी।

अपनी दुल्हनिया को लेने राघव घोड़ी चढ़कर नहीं, बल्कि शाही नाव में सवार होकर गए थे।

उनकी शादी के लिए लीला पैलेस को ही दुल्हन की तरह सजाया गया था। सारी तैयारियां जोरों-शोरों से की गईं।

रिसेप्शन लुक भी हुआ वायरल

 

इससे पहले राघव और परिणिती का रिसेप्शन लुक वायरल हुआ था। परिणीति ने सिंपल लाइट पीच कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी को इस फंक्शन के लिए चुना, तो राघव ने ब्लैक टक्सीडो को चुना, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर