‘स्त्री 2’ के सिरकटा का फैला आतंक, 300 करोड़ के क्लब में फिल्म होगी शामिल | Sanmarg

‘स्त्री 2’ के सिरकटा का फैला आतंक, 300 करोड़ के क्लब में फिल्म होगी शामिल

मुंबई : श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ के ‘सिरकटा भूत’ की दहशत देश-विदेश में इस कदर फैल चुकी है कि दर्शक अब इस मूवी को देखकर रोमांचित होने के लिए थियेटर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे कि यह फिल्म नये-नये रिकॉर्ड्स बना रही है।15 अगस्त को पहले दिन 76 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने देश में बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं स्त्री 2 को विदेशों में भी काफी प्यार मिल रहा है। विदेशों में फिल्म के शोज फुल जा रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर अब यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। इस बार फिल्म में चंदेरी में फैले सिरकटे भूत के आतंक की कहानी दिखाई गयी है, जिससे रक्षा करती है स्त्री की बेटी यानी श्रद्धा कपूर।
कौन है असली सिरकटा?‘
स्त्री 2’ फिल्म में असली सिरकटे का रोल दरअसल वीएफएक्स का कमाल है। निर्माता ने डिजिटल भूत बनाया है। ये प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट टीम का बनाया एक चेहरा है। इस चेहरे पर वीएफएक्स और सीजीआई द्वार सिरकटे का लुक तैयार किया गया।
Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर