
मुंबईः बीते दिनों से चर्चा में बने सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय अब तक इस केस में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को अपने शिकंजे में ले चुकी हैं। हालांकि, अब इस मामले में सुकेश का कनेक्शन बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों के साथ भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की पूछताछ के दौरान मामले में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया है। दरअसल, सुकेश ने पूछताछ के दौरान इन दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ अपने कनेक्शन की बात कबूली है। सुकेश ने ईडी को बताया कि वह साल 2015 से श्रद्धा कपूर को जानता है। इतना ही नहीं उसने एनसीबी मामले में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मदद भी की थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जांच में सामने आए ड्रग्स एंगल के केस में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था। मामले में अभिनेत्री का नाम आने के बाद एनसीबी ने इस सिलसिले में उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था।