
नई दिल्लीः साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश बाबू की पर्सनल लाइफ में बड़ी उठा पटक चल रही है। खबरें हैं नरेश बहुत जल्द कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश संग चौथी शादी करने वाले हैं। ये भी सुनने में आया है कि वे अपनी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से अलग हो गए हैं। मगर लगता है चौथी शादी की राह नरेश के लिए इतनी आसान नहीं होने वाली है। तभी तो उनकी लव लाइफ को लेकर बड़ा ड्रामा क्रिएट हो गया है।
नरेश पर हमले की कोशिश
एक वीडियो सामने आया है जिसमें नरेश को राम्या ने मैसूर के एक होटल में पवित्रा के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। नरेश पर उनकी एक्स वाइफ राम्या ने हमला करने की कोशिश की है। ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में नरेश-पवित्रा होटल रूम से पुलिस प्रोटेक्शन के बीच बाहर आते दिख रहे हैं, जबकि राम्या उनपर अपनी चप्पल फेंकने की कोशिश और गालियां देती नजर आईं। इसके बाद नरेश ने लिफ्ट में जाते हुए राम्या को धोखेबाज और फ्रॉड महिला बताया।दावा किया कि राकेश शेट्टी नाम के शख्स से राम्या का अफेयर चल रहा है। वे दोनों मिलकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं राम्या ने एक इंटरव्यू में कहा- वे दावा करते हैं कि बेस्ट फ्रेंड हैं लेकिन रात भर एक रूम में साथ रहे। मुझे अपने बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है। मैं हिंदू परिवार से हूं, मुझे अपने पति से अलग होना पसंद नहीं।
नरेश संग लिव इन में रह रहीं पवित्रा