
कोलकाता : अपनी आवाज और अदाकारी से लाखों लोगों को दीवाना बना चुके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव का नया वीडियो रिलीज होते ही छा गया है। खेसारी लाल यादव का यह गाना रिलीज होने के बाद कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर चुका है। वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने के बोल हैं ‘हार गया मेहरारू से’। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को महज 4 घंटे के अंदर 7.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव ने देसी अंदाज में बेहतरीन डांस किया है। यही कारण है कि गाना आते ही वायरल हो गया है।