
मुंबईः कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इन दिनों फैंस के लिये सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स इस ग्रैंड वेडिंग के बारे में सबकुछ जानने के लिए क्रेजी है। दोनों की शादी को लेकर हर दिन कुछ नया सुनने को मिल रहा है। ये बात और है कि दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। इसी बीच खबर आ रही है कि विक्की के परिवार के कुछ सीनियर मेंबर कैटरीना को अपने खानदान की बहू बनाने के लिए तैयारी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की के परिवार से जुड़े कुछ लोग इस शादी से खुश नहीं है। खबरें तो यह भी है कि विक्की ने अपने परिवार के इन सदस्यों को मनाने की काफी कोशिश भी लेकिन वे नहीं मानें। कुछ और फैमिली मेम्बर्स ने भी इस शादी से दूर ही रहने का मन बना लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी।