वी-कैट के सेरीमनी के बीच सलमान का ट्वीट हुआ वायरल

नई दिल्ली : कल यानी 9 दिसंबर को साल की सबसे बड़ी और चर्चित शादी होने वाली है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज की निगाहें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की इस शाही शादी पर टिकी हुई हैं. लोग इस शादी के बारे में छोटी सी छोटी डिटेल्स जानना चाहते हैं. कैटरीना और विक्की की शादी के लिए मेहमान राजस्थान पहुंच चुके हैं. खाने के मेन्यू से लेकर शादी के वेन्यू की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से है. वहीं सलमान खान को लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उनके कई मजेदार मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इन सब के बीच एक्टर का एक ट्वीट सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर खूब बन रहा मजाक, देखें मजेदार मीम्सकैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद मुंबई के सबसे लग्जीरियस होटल में करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन, फिर भरेंगे मालदीव के लिए उड़ानतस्वीर में दिख रहे मासूम बच्चों को पहचान पाए आप? कल बदल जाएगी दोनों की जिंदगी, 55% लोगों ने दिया सही जवाब दरअसल, सलमान खान 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरीना परेड जोन के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाध जा रहे हैं और इसी से जुड़ा एक पोस्ट उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है. सलमान खान रियाध इंटरनेशनल एरीना परेड जोन इवेंट में परफॉरमेंस देने जा रहे हैं और इसी की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट में दी है. वे लिखते हैं, “हेलो रियाध…आप सभी को 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरीना परेड जोन पर देखने की उम्मीद करता हूं”.Hello Riyadh .. hope to c u all on 10th Dec at the International Arena Parade Zone…इधर लोगों की निगाहें इस समय कैटरीना और विक्की की शादी के साथ-साथ सलमान खान पर भी टिकी हैं. अभी तक यह सस्पेंस बरकरार है कि सलमान कैटरीना की शादी में जाएंगे या नहीं. कैटरीना सलमान खान की काफी करीबी मानी जाती हैं, ऐसे में लोग कह रहे हैं कि भाईजान उनकी शादी में जरूर शिरकत करेंगे.

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बारिश में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान ? तो ऐसे बचें

नई दिल्ली : बरसात के मौसम में यदि हम भीग जाते हैं तो हमें कई प्रकार की वायरल का सामना करना पड़ता है। इस मौसम आगे पढ़ें »

ऊपर