मशहूर पॉप स्टार मडॉना इन दिनों 25 वर्षीय मॉडल के प्यार में डूबी बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें उसकी संगत में बहुत सुकून मिल रहा है।
मडॉना इस वक्त पूर्व पति गाई रिची से बेटे रोक्को की कस्टडी पाने के लिए कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, मडॉना (57) इस मुश्किल भरे समय में मॉडल अबूबाकर सौमाहोरो के साथ काफी वक्त बिता रही हैं। अबूबाकर हैरोड्स में एक शॉप असिस्टेंट हैं।
मडॉना के दोस्तों का कहना है कि दोनों की मुलाकात पिछले साल नवंबर में एक पार्टी में एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी। इस मुलाकात के चंद सप्ताह बाद ही अबूबाकर यहां मडॉना से उनके घर मिलने आए थे। अबूबाकर आइवरी कोस्ट के रहने वाले हैं और दोस्तों के बीच ब्रुकलिन नाम से जाने जाते हैं। बताया गया कि मडॉना के रिबेल हार्ट टूर के दौरान वह दक्षिण अमेरिका में उनके साथ ही थे। मडॉना के प्रवक्ता ने हालांकि उनके इस नए रिश्ते के बारे में कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।