फैमली फंक्‍शन में गोल्ड-डायमंड के बजाय, फूलों से सजी दिखी नुसरत जहां

nusrat_jahan

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अपने ग्लैमर अवतार को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर नुसरत सोशल मीडिया पर अपने इको फ्रेंडली लुक को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। मालूम हो कि नुसरत ने अपने प्रेमी व कोलकाता के मशहूर कपड़ा व्यवसायी निखिल जैन संग सात फेरे ली थी। हालही में उनके ससुराल में एक फंक्‍शन का आयोजन किया गया था, जिसमें वह गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के बजाय रंग-बिरंगे फूलों के आभूषणों से सजी हुई दिखी।

इको फ्रेंडली लुक में नुसरत बेहद आकर्षक नजर आ रही है। दरअसल, इससे पहले नुसरत अपने हाथों में मेंहदी लगाकर शपथ लेने संसद में पहुंची थी, जहां उन्होंने शपथ लेने के साथ भाजपा सांसद व लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का पैर छूकर आर्शीवाद लिया था। इसके बाद नुसरत काफी चर्चा में बनी थीं।

परिवार के साथ समय बिताना कीमती होता है
सोशल मीडया पर अपने फोटो शेयर कर नुसरत ने लिखा कि परिवार के साथ समय बिताने का एक-एक सेकेंड बेहद कीमती होता है, यह मेरे परिवार का फंक्‍शन है। मैं इस परिवार की बहू हूं, इसके साथ ही उन्होंने अपने पती निखिल का धन्यवाद किया। नुसरत के वायरल तस्वीर में उनके पति निखिल भी नजर आ रहे है। इन फोटो में नुसरत गोल्डेन बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है। साड़ी के साथ उन्होंने सफेद और लाल रंग के फूलों से बने मांगटीका और माला पहनकर खुद को इको फ्रेंडली लुक में दर्शा रही हैं।बता दें कि इससे पहले नुसरत जहां की हनीमून की कई तस्वीर सोशल मी‌डिया पर वायरल हो चुकी है, जिसमें वह वेस्टर्न लुक में नजर आई थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर