Ileana DCruz ने बेटे को दिया जन्म, रिवील किया …

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज मां बन गई हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में हर पल की डिटेल शेयर करने वाली एक्ट्रेस ने अपने बेटे की पहली फोटो पोस्ट कर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर बेटे  की फोटो शेयर करने के साथ ही साथ उसका नाम भी रिवील कर दिया है। पोस्ट सामने आते ही फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देने लगे हैं। इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उनके बेबी बॉय का नाम और उनकी बर्थ डेट भी लिखी हुई थी। एक्ट्रेस ने 1 अगस्त 2023 को बेटे को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने नाम भी रिवील किया है। बेबी का नाम उन्होंने Koa Phoenix Dolan रखा है। इस फोटो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।

बेटे पर लुटाया प्यार

 

 

एक्ट्रेस ने लिखा ‘कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं। दिल भर आया है।’ फोटो सामने आते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर हर एक अपडेट शेयर करती रहती थीं। हालांकि लोग एक्ट्रेस के होने वाले बच्चे के पिता को लेकर काफी सवाल करते रहते थे। इसपर एक्ट्रेस ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया था पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने बॉयफ्रंड की तारीफ की थी। हालांकि तब भी एक्ट्रेस ने नाम और फेस नहीं रिवील किया था बल्कि एक झलक शेयर की थी। लोग उनके मिस्ट्री मैन के बारे में जानने के लिए काफी बेताब रहे हैं।

पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं

वैसे तो इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं पर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं। कुछ खबरों के मुताबिक यह भी कहा गया है कि इलियाना कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। हालांकि इसको लेकर इलियाना ने रिएक्ट नहीं किया था।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

उड़ते विमान में बवाल

इंडिगो की फ्लाइट में यात्री का हंगामा, उड़ते विमान में मचाया उपद्रव, खुद को वॉशरूम में किया अहमदाबाद : इंडिगो की अहमदाबाद से पटना जा रही आगे पढ़ें »

ऊपर