
मुंबई : बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया गया था। अक्षय के इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर काफी धमाकेदार है, यह फिल्म दो अलग-अलग टाइम जोन को दिखाएगी। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को देख आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। बता दें यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनोमाघरों में दस्तक देगी।
वर्तमान के साथ पुनर्जन्म दिखेगा
गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से चर्चा चल रही थी। वहीं, ट्रेलर आने के बाद फिल्म को लेकर चल रही उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म के मुख्य अभिनेताओं के साथ ही तीनों अभिनेत्रियां खूबसूरत दिखाई दे रही हैं चाहे फिर वह मॉडर्न अवतार हो या देशी। फिल्म के मुख्य अभिनेताओं के साथ ही इन अदाकाराओं की भी कॉमिक टाइमिंग शानदार नजर आ रही है। ‘हाउसफुल 4’ एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फिल्म है, जहां हम कलाकारों को उनके वर्तमान जीवन में देखेंगे, जो उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा।
सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म
फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के मुताबिक ‘हाउसफुल 4’ अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है। बताया जा रहा कि फिल्म के सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स पर 75 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार ने इस फिल्म के कई मजेदार पोस्टरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अक्षय ने 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से भी उन्होंने फैन्स का परिचय कराया था।
बता दें कि फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 4’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा गर्ग और कई कलाकार भूमिकाओं में हैं।