
नई दिल्ली : बॉलीवुड सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया की पर्सनल लाइफ एक समय काफी सुर्खियों में थी। उन्होंने एक्स-वाइफ कोमल संग 22 साल के रिश्ते को खत्म कर अपनी गलफ्रेंड से शादी कर ली थी। आज हिमेश और उनकी दूसरी पत्नी सोनिया कपूर की वेडिंग एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर आइए जानें क्यों हिमेश और कोमल का रिश्ता टूटा और अब कैसा है उन दोनों का रिश्ता…
हिमेश रेशमिया और कोमल की शादी साल 1995 में हुई थी। शादी के 22 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। रिपोर्ट्स थीं कि सोनिया कपूर संग हिमेश की नजदीकियों की वजह से कोमल और हिमेश का रिश्ता नाजुक पड़ गया था। लेकिन कोमल ने एक इंटरव्यू में इसपर सफाई दी थी। कोमल ने कहा था- ‘हिमेश और मैं एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और अलग होने का फैसला हमने ज्वाइंटली लिया है। हम एक-दूसरे को हमेशा म्युचुअल रिस्पेक्ट करेंगे क्योंकि मैं उसके परिवार का हिस्सा हूं और हमेशा रहूंगी, और वो भी मेरे परिवार के प्रति ऐसा ही भाव रखते हैं। हमारी शादी में कंपैटिबिलिटी इशूज है पर हम एक-दूसरे का बहुत आदर करते हैं। इस मामले में किसी और को नहीं लाना चाहिए और इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। सोनिश इसकी जिम्मेदार नहीं है और हमारा बेटा और परिवार सोनिया से बहुत प्यार करते हैं परिवार के सदस्य की तरह। खुद हिमेश ने भी कहा था- ‘हमने पति-पत्नी के तौर पर अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है और इस फैसले पर हमें या हमारे परिवार को कोई ऐतराज नहीं है। कोमल आज और हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा रहेगी और मैं उसके परिवार का.’ रिपोर्ट्स ये भी थीं कि कोमल उसी बिल्डिंग में रहेंगी जिसमें हिमेश रहते हैं। कोमल ने हिमेश संग तलाक पर इतना तो क्लियर कर दिया कि हिमेश की गर्लफ्रेंड सोनिया इसकी जिम्मेदार नहीं थीं।