
मुंबईः आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। ‘बिग बॉस 13’ से चर्चा में आए इस कपल के रास्ते अब जुदा हो गए हैं! करीब डेढ़ साल बाद जहां फैन्स दोनों की शादी को लेकर सपना संजो रहे थे, वहीं आसिम और हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यही नहीं, दोनों ने अपनी साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं।
गानों के पोस्टर छोड़ बाकी तस्वीरें गायब
Breaking news
Asim n himanshi uf each other on instagram..
RT if you are happy.💔BE LIKE ASIM RIAZ pic.twitter.com/YJEve4TcSm
— Manoj.😘 AsimKaChhotaBhai 🦁 (@Manoj_Asim) February 28, 2021
इंस्टाग्राम पर अब यदि आप आसिम रियाज या हिमांशी खुराना के प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको निराशा हो सकती है। दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे से दूरी बना ली है, बल्कि गानों के पोस्टर को छोड़कर एकसाथ वाले सभी दूसरे इंस्टाग्राम पोस्ट्स डिलीट कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स में गहरी निराशा है और वह इस पर अपने दुख का इजहार कर रहे हैं।
टूटा फैन्स का दिल
बीते दिनों ही हिमांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग की फोटो शेयर की थी। कयास लगने लगे थे कि हिमांशी और आसिम की शादी होने वाली है। लेकिन अब जिस तरह दोनों ने एक-दूसरे से दूरियां बनाई है, यह फैन्स के लिए भी दिल तोड़ने वाला है।