
मुंबईः 2022 कैटरीना की पर्सनल लाइफ के लिए भले अच्छा रहा हो, परंतु प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें झटके लगे। पूरे साल उन्हें लेकर मीडिया में अटकलें लगती रहीं कि वह अब प्रेग्नेंट हैं, अब प्रेग्नेंट हैं, लेकिन कैटरीना ने कोई गुड न्यूज शेयर नहीं की, जबकि उनके पूर्व बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल शादी करके पेरेंट्स भी बन गए। रणबीर-आलिया करियर के लिए भी सुर्खियों में बने रहे, जबकि कैटरीना की इस साल एक ही फिल्म रिलीज हुई, फोन भूत। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना के करियर की सबसे बड़े फ्लॉप साबित हुई, लेकिन साल 2022 जाते-जाते कैटरीना और उनके फैन्स के लिए एक गुड न्यूज लेकर आया।
लोग करते रहे सर्च
करियर में पीछे रहने के बावजूद कैटरीना कैफ 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियन पर्सनैलिटी लिस्ट में सबसे अव्वल बॉलीवुड स्टार रहीं। इस टॉप टेन लिस्ट में कैटरीना के साथ फिल्म जी ले जरा कर रहीं प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी हैं, मगर वह इस एक्ट्रेस से पीछे हैं। असल में 2021 दिसंबर में कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के बाद इस इवेंट और दोनों के विवाह की तस्वीरों को खूब सर्च किया गया। साथ ही नेट की दुनिया में लोग यह सर्च करते रहे कि आखिर कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, जबकि किसी को इसकी हवा तक नहीं थी। शादी के बाद वे किस तरह से साथ रह रहे हैं। इसके बाद जब रह-रह कर कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ीं, तब भी उन्हें खूब सर्च किया गया। थोड़ा बहुत योगदान इस सर्च में फोन भूत ने भी दिया।