
मुंबई: विजय देवरकोंडा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर से किया जो 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 66 करोड़ की कमाई कर पाई। अब विजय और अनन्या की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
कब आर कहा होगी रिलीज?
जिन लोगों ने अभी तक सिनेमाघरों में जाकर लागइर नहीं देख है वो अब घर पर बैठ कर इस फिल्म का मजा ले सकेंगे। लाइगर 22 सितंबर की मध्य रात को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। विजय देवरकोंडा की फिल्म को चार साउथ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसका हिंदी वर्जन बाद में रिलीज होगा।
हॉटस्टार के खुद दी जानकारी
डिज्नी हॉटस्टार तेलुगू के अधिकारिक ट्वीटर अकांउट पर फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया गया और बताया कि फिल्म 22 सितंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।