
मुंबईः मनोरंजन जगत के एक मशहूर एक्टर का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक कल यानी 3 अगस्त की शाम को दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने अंतिम सांस ली। मिथिलेश लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले मिथिलेष को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो इलाज के लिए अपने होम टाउन यानी लखनऊ शिफ्ट हो गए थे, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद मिथिलेश की जान ना बच सकी और उन्होंने कल दुनिया को अलविदा कह दिया।
दामाद ने दी जानकारी
आपको बता दें, मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की खबर सबसे पहले उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए मिथिलेष के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्टर की कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नही बल्किएक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इस पोस्ट के सामने आते ही हर ओर तहलका मच गया है।