
‘टाइगर 3’ विलन का रोल करेंगे इमरान हाशमी
क्या ‘टाइगर जिंदा है’ के विलन सज्जाद डेलैफ्रोज को दे पाएंगे टक्कर?
मुम्बई : सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ बीते काफी दिनों से चर्चा में है और यह जानकारी सामने आ चुकी है कि फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली है। फिल्ममेकर्स ‘टाइगर 3’ में विलन के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश में हैं। जैसा कि फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ में सज्जाद डेलैफ्रोज को लेकर किया था। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म टाइगर 3 में विलन के रोल के लिए इमरान हाशमी को फाइनल किया गया है। एक सोर्स के मुताबिक, फिल्ममेकर्स को लगता है कि इमराम हाशमी विलन के रोल के लिए फिट रहेंगे। वह इंटेंस ऐक्टर हैं और रोल के लिए ये क्वॉलिटी पर्फेक्ट है।