
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों को लेकर ED देश के कई राज्यों में कार्रवाई कर रही है। अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भी समन भेजा है। बुधवार(04 अक्टूबर) को ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में रणबीर को समन भेजा है। जांच एजेंसी को इस मामले में शक है कि हवाला के माध्यम से कलाकारों को पैसे दिए गए हैं।
सौरभ चंद्राकर की शादी में थे रणबीर
ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में भेजे गए समन में 6 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। इस कारण ED की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी भेजा गया है। बता दें कि फरवरी, 2023 में सौरभ चंद्राकर की यूएई में शादी हुई थी। इस शादी में अरबों रुपये खर्च किए गए थे।
417 करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त
महादेव ऑनलाइन लॉटरी एप मामले में सितंबर में जांच शुरू हुई थी। कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर 417 करोड़ की संपत्ति फ्रीज और जब्त की थी। तब यह मामला चर्चा में आया था। छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस कंपनी के मुख्य प्रवर्तक हैं और दुबई से अपना संचालन करते हैं। इस कंपनी पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए उपयोगकर्ता दिलाने, बेनामी बैंक खातों व पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है।